फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में गर्म कपड़ों की बिक्री करने वालों पर चला पीला पंजा - फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड अतिक्रमण हटाया
फरीदाबाद: दशहरा ग्राउंड में चारपाइयों और रेहड़ियों पर गर्म कपड़ों की सेल लगा कर गुजर बसर करने वाले लोगों पर नगर निगम ने आज कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ की. जिसके चलते इन लोगों का भारी नुकसान हो गया. हताश लोग हाथ जोड़कर मोहलत मांगते रहे, लेकिन तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं रुकी. यहां बिक्री करने वाले गरीब लोगों ने बताया कि सर्दी के सीजन में वह दशहरा ग्राउंड में गर्म कपड़ों की बिक्री करके अपना गुजर-बसर करते हैं और फिर सर्दी खत्म होते ही चले जाते हैं. महामारी के चलते वह पहले से ही परेशान हैं, ऐसे में अब जब सर्दी का सीजन खत्म होने पर वह अपना गर्म कपड़ों का स्टॉक लेकर कहां जाएंगे और अपना कर्ज कैसे चुकाएंगे.