फतेहाबाद में बढ़ रहे चोरी के मामले: बड़ी सफाई से साइकिल ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में हुआ कैद - फतेहाबाद साइकिल चोरी
फतेहाबाद: जिले में चोर बेखौफ होकर चोरी (fatehabad cycle stolen) की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अब फतेहाबाद के जगजीवन पुरा इलाके से साइकिल चोरी का मामला सामने आया है. जगजीवन पुरा की गली नंबर 6 में शातिर चोर ने बड़ी चालाकी से साइकिल चुराई और फरार हो गया. चोरी की ये पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बता दें कि, इससे पहले इसी इलाके में दो नशेड़ी युवकों के द्वारा एक प्लाट पर लगे लोहे के गेट को चुराया गया था. इलाके में लगातार हो रही चोरियों के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.