कुरुक्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम, यात्री हो रहे परेशान - कुरुक्षेत्र किसान रोड जाम
कुरुक्षेत्र: सरकार के एलान के बाद भी कुरुक्षेत्र में अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं (kurukshetra crop purchase not started) हुई है. जिससे किसान काफी नाराज हैं. विरोध करते हुए किसानों ने पीपली में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम कर (kurukshetra farmer road jam) दिया है. जाम के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई है. जिसके कई रोडवेज की बसें भी फंसी हुई हैं. वहीं यात्रियों का कहना है कि पिछले लगभग दो घंटों से जाम में फंसे हुए हैं, लेकिन अभी भी जा खुलने की कोई उम्मीद नहीं लग रही. ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं और ऊपर से गर्मी भी काफी पढ़ रही है जिससे बस में बैठना मुश्किल हो गया है. किसानों को चाहिए कि सरकार के साथ बातचीत करके कोई हल निकालें जिससे हम लोगों को परेशानी ना हो.