चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव परिणाम पर बोले अशोक तंवर, 'देश की जनता नए विकल्प की तलाश में'
सिरसा के पूर्व सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक तंवर ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव परिणाम कहा (Ashok Tanwar statement on Chandigarh election result) कि चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश की जनता नए विकल्प की तलाश में है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा भी तय करेंगे. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के खाते में ज्यादा सीटें आने पर अशोक तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. अशोक तंवर सोमवार को रोहतक में बीजेपी और कांग्रेस पर मिलकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं. बीजेपी तो समाज को बांटने का काम कर रही है और उसे कांग्रेस पार्टी का भी साथ मिल रहा है.