अजय चौटाला ने फिर दिए परिवार और पार्टियों के एक होने के संकेत, पिता पर छोड़ा फैसला - etv bharat haryana news
पलवल: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (ajay chautala in palwal) रविवार को पलवल पहुंचे और आगामी 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर झज्जर में होने वाली रैली का न्यौता दिया. इस मौके पर अजय सिंह चौटाला ने इनेलो जजपा के एक होने का संकेत देते हुए कहा कि ये फैसला बड़े चौटाला को करना है कि कब परिवार और पार्टी एक होंगे और कब चौटाला परिवार का सदस्य हरियाणा का सीएम बनेगा.