हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अफगानी छात्राओं ने चंडीगढ़ में रैली निकालकर दुनिया से की अपील, 'अफगानिस्तान की मदद करें'

By

Published : Sep 21, 2021, 4:49 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में रह रही अफगानी छात्राओं (Chandigarh Afghani students protest) ने मंगलवार को शहर में एक साइकिल रैली (Afghani girls student cycle rally) निकाली. जिसमें स्थानीय लोग भी उनके साथ आए. ये रैली एक संदेश देने के लिए निकाली गई थी. जिसका मकसद ये था कि लोग अफगानिस्तान (Afghanistan) की मदद करें. वहां पर बिगड़ते हालात को काबू में किया जाए और अफगानिस्तान में फिर से शांति बहाल हो. इस दौरान अफगानी छात्राओं का कहना था कि पिछली सरकार में महिलाओं को सभी अधिकार दिए जा रहे थे. महिलाओं को भी पुरुषों की तरह पढ़ाई करने का और नौकरी करने का अधिकार था पिछली सरकार के वक्त महिलाएं तरक्की कर रही थी, लेकिन तालिबान के आने के बाद महिलाओं को हर जगह से हटाया जा रहा है. ये सब बंद होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details