चंडीगढ़ में रह रहे अफगानियों को सता रही अपनों की चिंता, ऐसे बयां किया खौफनाक मंजर
चंडीगढ़: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. लोग जान बचाकर इधर उधर भाग रहे हैं और तालिबानी अफगानिस्तान को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं. वहीं भारत में रह रहे अफगानी लोगों और छात्रों (Afghani in India) को अपने परिवारों की चिंता सता रही है क्योंकि कई लोगों की अपने परिजनों से फोन पर भी बात नहीं हो पा रही है. वहीं जिनकी बात हुई है उनके परिजनों ने बताया कि फिलहाल अफगानिस्तान में हालात बेहद बुरे हैं. ऐसे में इन छात्रों के सामने कई तरह के संकट खड़े हो गए हैं. बता दें कि, चंडीगढ़ में करीब 400 अफगानी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. हमने चंडीगढ़ में रह रहे कुछ अफगानी छात्रों से बातचीत की. सुनिए क्या कहना है इन छात्रों का.
Last Updated : Aug 16, 2021, 10:37 PM IST