हरियाणा

haryana

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत, सिरसा में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

By

Published : Mar 10, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर को सिरसा के सुभाष चौक पर जीत (BJP celebration in Sirsa) का जश्न मनाया. बीजेपी की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और इस जीत को जश्न मनाया. भाजपा जिला महामंत्री अमन चौपडा ने कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत हुई है, जिसका बेसब्री से इंतजार था. कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और हमारे शीर्ष नेतृत्व के फैसले जनता ने स्वीकार किए है. चार राज्यों में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी जीत की खुशी हर एक कार्यकर्ता को है. उत्तरप्रदेश में जीत की खुशी की अलग ही बात है. जनता ने वहां नारा दिया था जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, वहां की जनता ने उसे सिद्ध करके दिखाया है. अमन चौपडा ने कहा की यह बीजेपी की जीत नहीं जनता की जीत है. चार राज्यों की जनता ने नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगाते हुए उनको और मजबूत करने का काम किया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कई राष्ट्रीय दलों का सफाया हुआ है. अमन चौपडा ने कहा कि पंजाब में भाजपा पहली बार खुद के बलबूते चुनाव लड़ी और पिछली बार से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा है. 2027 में पंजाब में बीजेपी की सरकार बनेगी. जिसके लिए अभी से मेहनत शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details