हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अपनी ही पार्टी को सवालों के कटघरे में खड़े करते दिखे बीजेपी सांसद, बोले- गरीबों को मिलता है सड़ा हुआ अनाज - Haryana Latest News

By

Published : Apr 1, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

इस समय बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. सत्र का आज 13वां दिन है. बीजेपी सांसद रामचरण जांगड़ा ने आज राज्यसभा में सवाल उठाया बड़े पैमाने पर सराकरी गोडाउन और मंडियों में रखा सरकारी अनाज अधिकारियों की मिलीभगत से चोरी होता है. बाकी के अनाज का वजन पूरा करने के लिए पानी की बौछारें कर दी जाती हैं. पीएम कल्याण योजना में जो अनाज गरीबों के लिए जाता है वे सड़ा हुआ और काफी ज्यादा जहरीला होता है. उन्होंने अपने ही पार्टी के मंत्री से सवाल किया कि शांता कुमार के वक्त में साल के शुरूआत में फसल के वक्त गरीबों के इक्कठे अनाज दे दिए जाय. सरकार के भंडारण का खर्चा बच जाय और गरीबों को उनका अनाज इक्कठा मिल जाय.ताकि उन्हें बार बार लाइन में ना खड़ा होना पड़े. आगे सरकार ऐसी कोई योजना चला सकती है क्या. इस मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि माननीय सदस्य की जो चिंता है वह मंत्रालय अच्छी तरह समझता है. मंत्रालय ने इन सब मामले के कमी आई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details