हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

भिवानी में लोगों ने देखी 'The Kashmir Files', भारत माता की जय' के लगाए नारे - haryana news in hindi

By

Published : Mar 17, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

भिवानी: देशभर के सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों में रही है. फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की तरफ से इस फिल्म का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है. भिवानी के सिनेमाघर में लगी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को जिले के सारे सिनेमाघर में हाउस फुल का शो चल रहा है. दर्शक फिल्म को लेकर काफी प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं फिल्म देखकर लोगों की आंखे भी नम हो गयी है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मुख्य प्रदीप शास्त्री ने कहा कि इस फि़ल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की कहानी दिखाई गयी है. जोकि की पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ दिखाई है. हरियाणा में इस फिल्म को राज्य सरकार की तरफ से टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. वहीं रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी. बात दें कि रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों में रही है. द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने द ताशकंद फाइल्स का भी निर्देशन किया है. द ताशकंद फाइल्स के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को बताती है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है .द कश्मीर फाइल्स में मुख्य भूमिका में अनुपम खेर के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर जैसे सितारे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details