करनाल: स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जला ड्राइवर - स्टेट हाइवे करनाल
हरियाणा के करनाल में रविवार अलसुबह दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. हादसा इंद्री शहीदी चौक के पास हुआ. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनो ट्रक मीट मार्केट की दुकानों मे घुस गए. इसके बाद बिजली के ट्रांसफर से टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई जिसमे एक ट्रक ड्राईवर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने ड्राईवर के शव को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला. मृतक का शव करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा की दो ट्रकों की आमने सामने- टक्कर हों गई. उन्होंने बताया कि एक ट्रक लाडवा की और से आ रहा था जबकि दूसरा करनाल की तरफ से आ रहा था. दोनों ट्रक टक्कर लगने के बाद मीट की दुकानों के पास लगा बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गए जिसमें एक ड्राईवर की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST