नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने क्लीनिक पर मारी रेड, भारी मात्रा में नशे की दवाइयां बरामद - Haryana Latest News
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद की जीवन नगर इलाके में क्लीनिक पर छापा मारकर अवैध रूप से बेची जा रही भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की है. ये कार्रवाई गुरूवार देर रात की गई. छापेमारी में फरीदाबाद ड्रग कंट्रोल ब्यूरो की टीम भी शामिल रही. बताया जा रहा है कि नशीली दवाइयां एक महिला द्वारा बेची जा रही थी जिसका पति पहले से ही नशे का कारोबार करने के आरोप में जेल में बंद है. नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि जीवन नगर गोंच्छी में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बेची जा रही है जिसके बाद यहां छापा मारा गया और प्रतिबंधित नशीली दवाएं यहां से बरामद की गई है. अधिकारियों ने बताया कि अभी छापे की कार्रवाई जारी है और दवाइयों की गिनती की जा रही है जिसके बाद पुलिस इसमे आगे की उचित कानूनी कार्यवाही करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST