राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले- नए उद्योगों की स्थापना के लिए हरियाणा में अनुकूल वातावरण - Etv Bharat haryana
रोहतक: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उद्योगों को बढ़ावा मिला है. उद्योगों में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए-नए औद्योगिक ईकाइयां लाने में प्रयासरत है. औद्योगिक ईकाइयां स्थापित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेगे तथा देश भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने ये बात एक फैक्ट्री में पौधरोपड़ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. बंडारू दत्तात्रेय ने श्रमिकों से आहृान किया कि वे भी आगे बढ़ें तथा लघु उद्योग स्थापित करके जीवन स्तर को सुधारें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST