फरीदाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक, दुष्यंत बोले- गठबंधन में लड़ेंगे हरियाणा में नगर निगम चुनाव - नगर निगम चुनाव पर दुष्यंत चौटाला
फरीदाबाद: रविवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in faridabad) की अध्यक्षता की. इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने 19 मामलों में से 11 का समाधान किया. बाकी आठ मामले अगली मीटिंग के लिए छोड़ दिए. हरियाणा में नगर निगम चुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निगम चुनाव भी बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जैसे ही चुनाव आयोग हरियाणा में नगर निगम चुनाव (municipal election in haryana) की घोषणा करेगा, दोनों पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST