सीएम फ्लाइंग की आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी, कम वजन करके दिया जा रहा था अनाज - चरखी दादरी ताजा समाचार
चरखी दादरी: सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को चरखी दादरी (Anganwadi Center in Charkhi Dadri) के आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी की. छापेमारी में पता चला कि हैफेड विभाग से मिलीभगत कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजी जा रही खाद्य सामग्री में धांधली हो रही थी. सीएम फ्लाइंग की टीम ने सौंप कासनी गांव में छापेमारी कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया. सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी (CM Flying team raid Anganwadi center) के दौरान बोरियों की जांच की तो प्रत्येक बोरी में 4 से 5 किलोग्राम वजन कम पाया. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुमन देवी और सरपंच इंदवेश की शिकायत पर बौंदकलां पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.