सिरसा में हवाई फायरिंग करने वालों की तफ्तीश में जुटी पुलिस
सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले से एक बार फिर हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां पर जिला परिषद और पंचायती चुनाव संपन्न होने और जीत की खुशी में जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग कानून के नियमों को दरकिनार करते हुए हवाई फायरिंग करते दिखाई दिए. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. बता दें कि हवाई फायरिंग करना एक कानूनी अपराध है. इससे पहले भी इन्हीं चुनावों में हवाई फायरिंग करने के 2 मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बावजूद इसके हवाई फायरिंग करने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बार हवाई फायरिंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस की किस प्रकार की कार्रवाई रहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST