सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद - Etv Bharat haryana
पंचकूला: सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चंडीमंदिर थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच में शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी की आईटी पार्क के पास एक कमरे में कई लोग मोटी रकम लगाकर ताश के द्वारा जुआ खेल रहे हैं. टीम ने दोपहर करीब एक बजे कमरे पर छापेमारी की और जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.7 लाख रुपये, कई मोबाइल फोन व ताश के पत्ते बरामद हुए है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST