सूरजकुंड मेले की शान बना 'अपना घर', पांच सौ साल पुरानी संस्कृति के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो रहे लोग - Haryana Latest News
फरीदाबाद: हर बार की तरह इस बार भी सूरजकुंड मेले में हरियाणा का अपना घर लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. जिसका प्रमुश कारण है इसमें सालों पुरानी हरियाणवी संस्कृति से जुड़े वह सभी सामान मौजूद हैं जिनको आज के आधुनिक युग में देख पाना संभव नहीं है. हरियाणा अपना घर में हरियाणवी संस्कृति से जुड़े वेशभूषा और पुराने समय में घरों में इस्तेमाल होने वाले सभी सामान देखने को मिलते है. इस मेले की खास बात यहां की हरियाणवी संस्कृति को जानने के लिए विदेशी लोग भी आ रहे है. हरियाणा अपना घर के संरक्षक मान सिंह पुनिया ने बताया कि अपना घर में आपको प्राचीन हरियाणवी वेशभूषा के अलावा प्राचीन समय में कृषि के दौरान उपयोग होने वाले तमाम यंत्र देखने को मिलते है. आज के समय जहां इलेक्ट्रॉनिक यंत्रो के द्वारा नापतोल किया जाता है. वहीं इस मेले में आप को 500 साल पुराने बट के भी दर्शन हो जायेंगे. मान सिंह पुनिया ने बताया कि भाईचारे को बढ़ाते हुए इस बार हरियाणा के अपना घर में तमाम राज्यों की पहचान से जुड़ी पगड़ी भी रखी गई है. हर राज्य की पहचान पगड़ी को अलग रखा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST