अभय चौटाला पर अजय चौटाला का तंज, बोले- सीएम 46 विधायकों से बनता है 1 से नहीं - सिरसा में अजय चौटाला
सिरसा: डबवाली में इनेलो ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय चौटाला मौजूद रहे. इस दौरान अभय चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर कई लोगों की पार्टी में ज्वाइनिंग करवाई. मंच के माध्यम से इनेलो विधायक अभय चौटाला ने खुद को सीएम कैंडिडेट भी घोषित कर दिया. इसपर उनके बड़े भाई अजय चौटाला (Ajay Chautala on Abhay Chautala) ने तंज कसा. अजय चौटाला ने कहा कि इनेलो का एक ही विधायक है जबकि सीएम के लिए 46 विधायक चाहिए. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि इनेलो के पास एक ही विधायक है, ऐसे में वो सीएम कैसे बन सकता है. सिर्फ सोचने या दावा करने से कोई सीएम नहीं बन जाता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST