शार्ट सर्किट की आग से खेतों में खड़ी 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख - गुंदियाना गांव यमुनानगर
यमुनानगर: गुंदियाना गांव में शुक्रवार को 4 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग लगने की वजह शॉट सर्किट का माना जा रहा है. किसानों ने बताया कि अगर समय रहते ग्रामीण आग पर काबू ना पाते तो सारे गांव की गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती. उन्होंने कहा कि ये सब बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है. ऐसे में प्रशासन को उन कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. जिनकी वजह से इतना नुकसान हो गया है.
fire in wheat crop in yamunanagar