यमुनानगर: जिले की दमकल विभाग ऑफिस में करीब 4 साल से पांच बुलेट बाइक धूल फांक रही है. दरअसल कई जगहों पर जाने के लिए सरकार की ओर से ये बुलेट बाइक से उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन इन पांचों बुलेट बाइक्स में से एक भी बाइक अभी तक 300 किलोमीटर भी नहीं चली है.
यमुनानगर के दमकल विभाग के सभी कर्मचारी और मशीनें चुस्त-दुरुस्त मानी जाती हैं, लेकिन यहां ये बुलेट बाइक जिन पर लाखों रुपए खर्च किए गए. ये बाइक्स करीब 4 साल से लगभग ना के बराबर चली हैं. हालांकि दमकल कर्मी रोजाना इन्हें साफ करते हैं.
यमुनानगर के दमकल विभाग में 4 साल से धूल फांक रही 5 बुलेट बाइक, देखें वीडियो जब इस बारे में दमकल अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 4 सालों में अभी तक इन्हें कहीं भेजने की जरूरत ही नहीं पड़ी. ये बाइक ऐसे ही खड़ी है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर यह सरकार ने फिजूलखर्ची की है तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि इनकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- पलवल उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा
बता दें कि नगर निगम के यमुनानगर फायर स्टेशन के अंदर 3 स्टेशन है, जिनके लिए ये पांच बुलेट बाइक से मंगवाई गई थी. एक बाइक की कीमत करीब ढाई लाख रुपये हैं. सवाल ये उठता है कि आखिरकार सरकार ने क्या सोच के इन बाइकों को खरीदा था.