यमुनानगर: यमुनानगर में नशे का व्यापार और नशा करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि एंटी नारकोटिक्स सेल लगातार कार्रवाई में जुटा है, लेकिन फिर भी नशा करने वाले और नशा बेचने वाले बाज नहीं आ रहे. जिसके चलते सोमवार को यमुनानगर में युवा संगठन इकट्ठे हुए और लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
युवा संगठनों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से गुहार लगाई कि नशा बेचने वालों और नशा करने वालों पर लगाम कसी जाए, ताकि युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बच सके. युवा संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि छोटे-छोटे बच्चे नशे में लिप्त होकर अपना जीवन भूल चुके हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि इस पर काबू पाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.