हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवक की हत्या मामला: परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - परिजनों हंगामा यमुनानगर

खालसा कॉलेज (Khalsa College Yamunanagar) के पास एक युवक को दर्जनभर युवकों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके शव को फव्वारा चौक पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया.

youth murder yamunanagar
youth murder yamunanagar

By

Published : Sep 13, 2021, 6:24 PM IST

यमुनानगर: खालसा कॉलेज (Khalsa College Yamunanagar) के पास एक युवक को दर्जनभर युवकों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके शव को फव्वारा चौक पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. अब परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ एसएचओ और डीएसपी पर कार्रावाई की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि खलासा कॉलेज के पास रहने वाला सुर्या गणपति की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए अपने घर के पास ही टेंट लगवा रहा था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. खबर है कि सुर्या को किसी आरोपी के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी थी. जिस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में उसे गवाही देनी थी. वो सुर्या को गवाही ना देने की धमकी दे रहा था, लेकिन सुर्या नहीं माना. जिसके चलते उसको घर के बाहर ही दो दर्जन के करीब युवकों ने मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- महिला ने ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, अश्लील फोटो और वीडियो किए वायरल

आरोपियों ने सूर्या के सिर पर कांच की बोतल को तब तक फोड़ा जबतक वो खून से लथपथ होकर जमीन पर नहीं गिर गया. आरोप ये भी है कि कुछ युवक बेसबॉल के डंडों पर कंटिली तारों को लपेटकर सुर्या पर हमला कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details