यमुनानगर: एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है. सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि ताजेवाला नाका के पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह एएसआई अमित, सतनाम रणधीर, संदीप पंकज राजेंद्र की टीम गठन किया गया.
करीब 2 हजार नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रताप नगर नायब तहसीलदार तुलसीदास को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 1,800 कैप्सूल बरामद हुए. मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिन्होंने आकर पकड़ी गई दवाइयों की जांच की और बताया कि इन दवाइयों को इतनी भारी मात्रा में लाए जाने पर प्रतिबंध है.
ये भी पढ़ें- तौसीफ ने कबूला, निकिता की दूसरी जगह होने वाली थी शादी इसलिए मारी गोली- सूत्र
पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रतापनगर निवासी प्रदीप के नाम से हुई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए युवक इन कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने अपील किया कि कोई भी इस प्रकार के कैप्सूल न ले. केवल डॉक्टर की परामर्श के बाद ही ली जाए.