यमुनानगर: जिले में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने अवैध शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शुगर मिल गन्ना यार्ड में एक युवक अवैध शराब बेच रहा है. इस सूचना पर उप निरीक्षक अनिल, मुख्य सिपाही मुकेश, रविंद्र ओर कमल की टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां से एक युवक को हिरासत में लिया. जिसकी पहचान शुभम के तौर पर हुई है. जिसके कब्जे से 50 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए. आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस यह भी जानना चाहती है कि यह शख्स आखिर कब से अवैध तरीके से शराब बेचने का काम कर रहा था और कहां-कहां अवैध तरीके से यह शराब बेच रहा था.