यमुनानगर: गांव महम्मदपुर निवासी 23 वर्षीय विक्रम की 2 दिन बाद सगाई होनी थी, लेकिन इससे पहले देर शाम को हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. विक्रम की मौत से गांव में शोक की लहर है.
विक्रम के बड़े भाई जसमेर सिंह ने बताया कि विक्रम मजदूरी करता था. शाम को वो काम से अपने साथी देसराज के साथ बाइक पर वापस लौट रहा था. गांव के सत्संग भवन के पास पहुंचने पर उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें-झज्जर: गांव कासनी के खेतों में 70 वर्षीय बुजुर्ग का मिला शव
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी बाइक सवार मौके से बाइक सहित फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. विक्रम और देसराज को जगाधरी के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया.
यहां पर डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया. जबकि देसराज चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है.