हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

International Yoga Day: यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन, 500 बच्चों ने लिया भाग - 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन (Yoga Marathon organized in Yamunanagar) किया गया. इस दौरान मैराथन में 500 बच्चों ने भाग लिया. मॉडल टाउन के नेहरू पार्क से सुबह 6 बजे जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. पढ़ें पूरी खबर..

international yoga day
यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन

By

Published : Jun 20, 2022, 10:08 AM IST

यमुनानगर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन (Yoga Marathon organized in Yamunanagar) किया गया. इस दौरान मैराथन में 500 बच्चों ने भाग लिया. मॉडल टाउन के नेहरू पार्क से सुबह 6 बजे जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. मैराथन में भाग लेने वाले लोगों और बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया.

बता दें कि हर साल जहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जाता है तो वहीं यमुनानगर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोरों शोरों पर है. योग दिवस से एक दिन पहले नेहरू पार्क से योगा मैराथन का आयोजन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि 21 जून को जगाधरी अनाज मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजन किया जाएगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव होंगे. जिसका टेलीकास्ट प्रोग्राम भी किया जाएगा.

यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन, 500 बच्चों ने लिया भाग

उन्होंने बताया कि आज शाम जगाधरी अनाज मंडी में मॉकड्रिल भी की जाएगी. वहीं उन्होंने योग के फायदे गिनाते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है. उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन योग स्वस्थ शरीर रखने के लिए आवश्यक है. वहीं एक 75 साल के बुजुर्ग ने बताया कि वे पिछले 10 साल से नियमित योग करते आ रहे हैं. योग करने से वह बिल्कुल निरोग हैं. उन्होंने कहा कि सुबह शाम दोनों वक्त समय निकालकर योग करना बहुत जरूरी है. युवा पीढ़ी के लिए भी योग की बहुत महत्व है. बता दें कि 21 जून को देशभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day on 21st June) के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव जुड़कर लोगों को योग के लिए प्रेरित करेंगे.

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है

National Defense Academy: महिलाओं के पहले NDA बैच में सुडाना की बेटी 'शनन ढाका' रही अव्वल

ABOUT THE AUTHOR

...view details