यमुनानगर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन (Yoga Marathon organized in Yamunanagar) किया गया. इस दौरान मैराथन में 500 बच्चों ने भाग लिया. मॉडल टाउन के नेहरू पार्क से सुबह 6 बजे जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. मैराथन में भाग लेने वाले लोगों और बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया.
बता दें कि हर साल जहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जाता है तो वहीं यमुनानगर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोरों शोरों पर है. योग दिवस से एक दिन पहले नेहरू पार्क से योगा मैराथन का आयोजन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि 21 जून को जगाधरी अनाज मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजन किया जाएगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव होंगे. जिसका टेलीकास्ट प्रोग्राम भी किया जाएगा.