यमुनानगर: लॉकडाउन के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए यमुनानगर पुरी तरह से अलर्ट पर है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार लोगों के चालान काट रही है. इसके साथ पुलिस ने कुछ वाहन भी इंपाउंड किए हैं. यमुनानगर पुलिस ने अबतक करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये के चालान काटे हैं.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि लॉकडाउन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. अभी तक एक करोड़ 35 लाख के चालान काटे गए हैं. 580 वाहन इंपाउंड किए गए. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 59 एफआईआर दर्ज की गई है.
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 112 लोगों को गिरफ्तार भी किया. बाकी जिलों के मुकाबले यहां पर उल्लंघन के मामले कम हैं. ज्यादातर लोग प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. यदि कोई नहीं मानता तो उस पर कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इस दौरान लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि बेवजह घर से ना निकले और लॉकडॉउन के नियमों का पालन करें, ताकि इस संक्रमण से सब सुरक्षित रह सकें. इसीलिए पुलिस भी दिन-रात सड़कों पर खड़ी है. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए ही ये लॉकडाउन किया गया है. इस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर पर ही रहना चाहिए, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.