हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: शादी समारोह में था पूरा परिवार, 18 साल के युवक ने घर में लगा ली फांसी - सुसाइड यमुनानगर

लोगों का कहना है कि जब उसने फांसी लगाई तो वो घर में अकेला था. पुलिस को भी अभी कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है, विस्तार से पढे़ं पूरी खबर.

yamunanagar young boy suicide
18 साल के युवक ने घर में लगा ली फांसी

By

Published : Jan 30, 2020, 6:26 PM IST

यमुनानगर:जगाधरी में 18 वर्षीय युवक ने ईसा कालोनी में अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि उसे छोड़ कर पूरा परिवार के सभी लोग करनाल के इंद्री में शादी समारोह में गया हुआ था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है अभी तक कारणों का पता नहीं लग पाया है.

मातम में बदल गई खुशियां
दरअसल जगाधरी का एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार की शादी में और उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए इंद्री में गया था और आज बारात थी. इसी बीच उन्हें जगाधरी से फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे चेतन ने सुसाइड कर लिया है. फोन पर सूचना मिलते ही परिवार वालों के पैरों तले से जमीन निकल गई.

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है
परिवार का इस घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पिता का कहना है कि हम लोग शादी समारोह में गए हुए थे जब फोन पर बात हुई तो उसने बोला कि वो भी बारात में आ जायेगा, लेकिन वो तो बारात में नहीं आया आई तो उसके सुसाइड की खबर. आज बारात थी हमें फोन पर ही इसकी सूचना मिली पता नही चेतन ने ऐसा क्यों किया. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

गहनता से जांच चल रही है- पुलिस
चेतन सर्दियों में अपने पिता के साथ गज्जक का व्यापार करता था और एसी ठीक करने का काम भी किया करता था. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details