यमुनानगर: जिले में बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बता दें कि फेसबुक पर बेचने के लिए डाले गए मोबाइल को खरीदने की बात कह कर दो लोगों ने नाबालिग से उसके दादा के अकाउंट की जानकारी ले ली. आरोपियों ने खुद को आर्मी अधिकारी बता कर नाबालिग को अपने जाल में फंसाया.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दादा-दादी के खाते से 93 हजार रुपए निकाल लिए.पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:गोहाना: बीजेपी नेता के साथ फ्रॉड, बैंक खाते से निकले 1 लाख से ज्यादा रुपये
संभापुर गांव निवासी कश्मीरी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका और उसकी पत्नी अंग्रेजों देवी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉइंट अकॉउंट है. उसके पोते अंकुश कुमार ने अपना मोबाइल बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. जिसके चलते उसके पास दो नंबरों से फोन आया. फोन करने वालों ने कहा कि उन्हें फोन पसंद है और वह इसे खरीदना चाहते हैं. पहले नंबर से जिस व्यक्ति ने फोन किया उसने अपना नाम संजय सिंह और दूसरे नंबर वाले व्यक्ति ने अपना नाम विकास पटेल बताया.
ये भी पढ़ें:कैथल: बैंक का बिना लोन चुकाए बेच दी जमीन, तहसीलदार समेत 5 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
आरोपी संजय सिंह ने खुद को आर्मी अफसर बताया. आरोपी ने बताया कि उसकी राजस्थान में पोस्टिंग है. इसी तरह आरोपी विकास पटेल ने भी खुद को आर्मी में बताया. आरोपियों ने मोबाइल खरीदने की बात कह कर उसके पोते को जाल में फंसा लिया और उससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए खाते की जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद आरोपियों ने उसके दादा-दादी के अकाउंट से 93 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए