यमुनानगर:यमुनानगर पुलिस (yamunanagar police) की स्पेशल टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो किसानों के ट्यूबवैलों से मोटर चोरी करने का काम करते थे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 13 वारदातों का खुलासा किया है. दो आरोपी आपस में जीजा-साला लगते हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.
हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले काफी समय से किसानों के खेतों से ट्यूबवैल से लगातार मोटरें चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे. जिसका खुलासा करने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम को दी हुई थी. स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन शातिर विश्वकर्मा चौक के पास चोरी का सामान बेचने की फिराक में बाइक पर घूम रहे हैं.
सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के महमूद गाडा निवासी वसीम खान उर्फ राजू, गुमथला राव निवासी सलमान और खड्डा कॉलोनी हमीदा निवासी आरिफ उर्फ गोल्ला के रुप में हुई.