हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में खेतों से ट्यूबवैल की मोटर चोरी करने वाले जीजा-साला गिरफ्तार - यमुनानगर में खेतों से ट्यूबवैल की मोटर चोरी

यमुनानगर में पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ट्यूबवैल से मोटर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो आरोपी आपस में जीजा-साला लगते हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 13 वारदातों को कबूला है.

yamunanagar tubewell motor stealing Brother-in-law arrested
यमुनानगर में खेतों से ट्यूबवैल की मोटर चोरी करने वाले जीजा-साला गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 7:45 AM IST

यमुनानगर:यमुनानगर पुलिस (yamunanagar police) की स्पेशल टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो किसानों के ट्यूबवैलों से मोटर चोरी करने का काम करते थे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 13 वारदातों का खुलासा किया है. दो आरोपी आपस में जीजा-साला लगते हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.

हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले काफी समय से किसानों के खेतों से ट्यूबवैल से लगातार मोटरें चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे. जिसका खुलासा करने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम को दी हुई थी. स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन शातिर विश्वकर्मा चौक के पास चोरी का सामान बेचने की फिराक में बाइक पर घूम रहे हैं.

सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के महमूद गाडा निवासी वसीम खान उर्फ राजू, गुमथला राव निवासी सलमान और खड्डा कॉलोनी हमीदा निवासी आरिफ उर्फ गोल्ला के रुप में हुई.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: सुबह की सैर पर निकलने वालों सावधान, सरेआम हो रही चेन स्नैचिंग, देखिए CCTV वीडियो

सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 13 वारदातें कबूली, आरोपी सलमान रिश्ते में आरोपी वसीम का साला है आरोपी आरिफ के खिलाफ पहले 10 मामले और वसीम के खिलाफ 4 मामले चोरी के दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. इंचार्ज ने बताया कि इन्होने पिछले दो महिने में ही ज्यादातर वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी रात के समय ट्यूबवैलों पर जाकर मोटर चोरी करते थे.

पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए तीनों आरोपी अब रिमांड पर हैं. पुलिस को उम्मीद है कि और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल देखना होगा पुलिस पूछताछ में क्या निकलकर सामने आएगा.

ये भी पढ़ें-पूर्व सरपंच के पति ने जहर खाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई मरने की ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details