यमुनानगर: जिले में खनन जोन और इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से यहां सड़कों पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है. जिनमें सबसे ज्यादा हेवी लोड वाहन यानी ट्रक रहते हैं. फरवरी महीने में ईटीवी भारत ने स्पेशल खबर चलाई थी. जिसमें दिखाया गया था कि इनमें से करीब 50 फीसदी ट्रक ऐसे होते हैं, जिन पर पीछे वाली नंबर प्लेट (trucks without number plate) नहीं होती. अगर होती भी है तो उसे इस तरह से छुपाया होता है, ताकि किसी को दिखाई ना दे.
ऐसे में हिट एंड रन केस (Hit And Run Case) सुलधाने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि मौके पर इन ट्रकों का नंबर नोट नहीं हो पाता. तब इस बारे में रिजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी से बातचीत की गई थी और उन्होंने जल्द ही इस बारे में संज्ञान लेने की बात कही थी. लेकिन हाल ही में 27 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार संभालने वाले सुरेश कुमार ने ईटीवी की उस खबर पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है. ट्रैफिक एसएचओ अपनी टीम लेकर कैल बाइपास पर पहुंचे और पंचकूला सहारनपुर रोड से यमुनानगर की तरफ आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की.
इस दौरान उन्हीं ट्रकों को काबू किया गया, जिन पर पीछे की नंबर प्लेट मौजूद नहीं थी. एक ट्रक तो ऐसा भी था जिस पर दोनों ही नंबर प्लेट नहीं थी और उसके ड्राइवर के पास कागजात भी मौजूद नहीं थे, जिसे इम्पाउंड कर लिया गया. ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि उन्होंने 5 ट्रकों के चालान किए हैं. क्योंकि ईटीवी की खबर से उनके संज्ञान में ये मामला आया था. उन्होंने बताया कि नंबर प्लेट ना लगी होने का 500 रुपए का चालान है. आज जिनके चालान किए गए उन्होंने मौके पर ही उनका भुगतान कर दिया.