यमुनानगर:जिले में एक दर्दनाक हादसा (Yamunanagar Road Accident) सामने आया है. बुटगढ़ क्षेत्र में तीन लोगों की एक कार और ट्रैक्टर के बीच हुए हादसे में मौत हो गई (three death in accident haryana) है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक शादी समारोह से निकले पांच लोग एक रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे. इसी बीच कुराली गांव के श्मशान घाट के पास एक ट्रैक्टर के ब्रेक लगने पर पीछे से आ रही कार ट्रॉली में जा घुसी.
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की जान गई है उनमें कार चला रहे व्यक्ति और कार सवार उसके दो जीजाओं की मौत हुई है. वहीं दो अन्य रिश्तेदार जख्मी हैं. बुटगढ़ के रहने वाले हिमांशु ने बताया कि गांव में ही साथ रह रहे चाचा के बेटे राहुल की 20 नवंबर की शादी थी. यहां 21 नवंबर की रात 12.30 बजे खाना खाने के बाद कार में सवार होकर चाचा रमेश के रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे. कार में वह और चाचा नरेश का बेटा मंदीप और पांवटा साहिब से आए जीजा जितेंद्र और बहौली से आए जीजा नवीन और अन्य रिश्तेदार पंजोखरा के जतिन भी थे.
ये भी पढ़ें :Road Accident Palwal: ट्रक की भयानक टक्कर से बाइक सवार की मौत, गांव वालों ने लगाया जाम