हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में सड़क हादसा: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में जीजा-साले समेत 3 की मौत - यमुनानगर में सड़क हादसा

यमुनानगर जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Yamunanagar Road Accident) हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक शादी समारोह से निकले पांच लोग एक रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे.

accident in yamunanagar
accident in yamunanagar

By

Published : Nov 22, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 3:37 PM IST

यमुनानगर:जिले में एक दर्दनाक हादसा (Yamunanagar Road Accident) सामने आया है. बुटगढ़ क्षेत्र में तीन लोगों की एक कार और ट्रैक्टर के बीच हुए हादसे में मौत हो गई (three death in accident haryana) है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक शादी समारोह से निकले पांच लोग एक रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे. इसी बीच कुराली गांव के श्मशान घाट के पास एक ट्रैक्टर के ब्रेक लगने पर पीछे से आ रही कार ट्रॉली में जा घुसी.

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की जान गई है उनमें कार चला रहे व्यक्ति और कार सवार उसके दो जीजाओं की मौत हुई है. वहीं दो अन्य रिश्तेदार जख्मी हैं. बुटगढ़ के रहने वाले हिमांशु ने बताया कि गांव में ही साथ रह रहे चाचा के बेटे राहुल की 20 नवंबर की शादी थी. यहां 21 नवंबर की रात 12.30 बजे खाना खाने के बाद कार में सवार होकर चाचा रमेश के रेस्टोरेंट में आराम करने जा रहे थे. कार में वह और चाचा नरेश का बेटा मंदीप और पांवटा साहिब से आए जीजा जितेंद्र और बहौली से आए जीजा नवीन और अन्य रिश्तेदार पंजोखरा के जतिन भी थे.

ये भी पढ़ें :Road Accident Palwal: ट्रक की भयानक टक्कर से बाइक सवार की मौत, गांव वालों ने लगाया जाम

कार मंदीप चला रहा था और उसके साथ वाली सीट पर जीजा नवीन बैठे थे. हिमांशु ने बताया कि पीछे वह और जीजा जितेंद्र व जतिन बैठे थे. जैसे ही बिलासपुर-साढौरा रोड पर गांव कुराली के श्मशान घाट के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने बीच रास्ते पर ब्रेक लगा दिया. इस दौरान उनकी कार पीछे से ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर पांचों लोग फंस गए. उनकी चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंपलवल सड़क हादसा: ट्रैक्टर-कैंटर की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

सूचना पाकर चाचा रमेश और अन्य परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने मंदीप, जितेंद्र, नवीन और जतिन की गंभीर हालात देख रेफर कर दिया. इन चारों को चाचा रमेश एंबुलेंस की मदद से मुलाना अस्पताल ले गए जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जितेंद्र और मंदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं नवीन को पंचकूला रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details