यमुनानगर:जिले की रादौर अनाजमंडी में बारिश में हजारों क्विंटल गेहूं की बोरियां भीग गई हैं. बता दें कि रादौर अनाजमंडी में उठान की धीमी गति के चलते हजारों क्विंटल गेहूं की बोरियां खुले में पड़ी हैं.
बारिश में गेहूं की बोरियां भीगने पर किसानों का कहना है कि बरसात में भीगने के बाद गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.पिछले कई दिनों से उठान की धीमी गति के चलते मंडी में खरीद एजेंसी हैफड और वेयर हाउस के गेहूं के बैग खुले आसमान के नीचे पड़े हैं.वहीं गेहूं के इन बैग को ढंकने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल का भी प्रशासन द्वारा प्रबंध नहीं किया गया है.
रादौर अनाज मंडी में बारिश में भीगी हजारों क्विंटल गेहूं की बोरियां ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री ने मानी मंडियों में अव्यवस्था की बात, गेहूं भीगने को लेकर दिया ये बयान
किसानों का कहना है कि ठेकेदार और खरीद एजेंसियों की लापरवाही से बरसात में भीगे गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. वहीं किसानों ने बताया की उठान की आढ़ती जितनी व्यवस्था कर सकते थेआढ़तियों ने की. लेकिन मंडी में भारी मात्रा में पड़े गेहूं के कारण अव्यवस्था फैली हुई है.
बता दें कि मंडी में किसानों को गेहूं डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है. जिससे किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि खरीद एजेंसियों को उठान में तेजी लाने के निर्देश देने चाहिए.
ये भी पढ़ें:लापरवाही: फतेहाबाद में बारिश से भीगी दो परचेज सेंटर में रखी गेहूं की बोरियां