यमुनानगर:यमुना नदी पर बना अस्थाई पुल बह जाने से क्षेत्र और यूपी के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. क्षेत्र के लोग यमुना नदी पार स्थित अपने खेतों में जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सड़क के रास्ते लगभग 55 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ों में बारिश होने के बाद यमुना नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. जिससे नगली घाट पर अस्थाई पुल का कुछ हिस्सा पानी में बह गया है. जिससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. अब किसान अस्थाई पुल टूटने से अपनी जान जोखिम में डालकर अपने खेतों पर जाने के लिए यमुना नदी पार कर रहे हैं.