यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर का सुढैल गांव 30 मई की देर रात करीब डेढ़ बजे गोलियों की आवाज से दहल उठा था. उस रात करीब 100 राउंड फायर हुए थे. ये हमला लाडवा निवासी विपिन महंत और उसके साथियों ने सुढैल निवासी सचिन पंडित के घर पर किया था. उस समय सचिन पंडित से मिलने रोहित गुंदियाना आया हुआ था.
इस वारदात में गोली लगने की वजह से रोहित गुंदियाना गंभीर रूप से घायल हुआ था. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं वारदात के बाद सुबह होते-होते गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था और पुलिस ने यहां से गोलियों के खोल बरामद किए थे. इस मामले की जांच सीआईए-2 को सौंपी गई थी.
यमुनानगर के सुढैल गांव में हुए थे 100 राउंड फायर, अब सीसीटीवी वीडियो आया सामने ये भी पढे़ं-हरियाणा में खुलेआम पुलिस वाले सहित तीन लोगों पर दाग दी 30 गोलियां, एक की मौत
अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसमें कारों मे सवार होकर आए हथियारबंद बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. इन्ही लोगों ने सचिन पंडित के घर पर हमला किया था. इन लोगों में से सीआईए-2 अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और वारदात में शामिल 2 गाड़ियों को भी बरामद कर चुकी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि 4 लोगों को कलेसर गांव के पास नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया और इससे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ तक कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इन्ही आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं-रात डेढ़ बजे दहल उठा यमुनानगर का सुढैल गांव, दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग