यमुनानगर: प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी को देखते हुए यमुनानगर के एसडीएम ने सरल केंद्र और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों से निर्देश दिए कि स्वयं भी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करें और लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें.
एसडीएम ने बताया कि तहसील कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर की शुरुआत की गई थी. जिसको लेकर शुरुआत में तहसील कार्यालय में अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी परेशानियां दूर कर दी गई हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैने से रोका जा सके.