हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में सक्षम युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - यमुनानगर सक्षम युवा प्रदर्शन

यमुनानगर में सक्षम युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

Yamunanagar saksham yuva protest
सक्षम युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 19, 2021, 5:36 PM IST

यमुनानगर:सोमवार को सक्षम युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला और जिला सचिवालय पर जाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान सक्षम युवाओं ने आरोप लगाया कि पिछले करीब चार महीने से उन्हें मानदेय और भत्ता नहीं दिया जा रहा है. जबकि महामारी के दौरान कई सक्षम युवा कोरोना संक्रमित भी हुए थे.

उन्होंने कहा कि जब एक सरकारी कर्मचारी का वेतन सरकार सही समय पर दे रही है तो सक्षम युवा को सही समय पर वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सक्षम स्कीम के तहत सरकार ने जो 3 साल और 35 साल का बंधन लगा रखा है. उसको हटाया जाए और जो लोग 35 साल के होकर इस स्कीम से बाहर हो चुके हैं उन्हें वापस लिया जाए.इस दौरान सक्षम युवाओं ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

सक्षम युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें:फर्जी बीमा हड़पने का मामला, आरोपी डॉक्टर अब तक कर चुका है 156 पोस्टमार्टम

बता दें कि प्रदेश में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details