यमुनानगर:सोमवार को सक्षम युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला और जिला सचिवालय पर जाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान सक्षम युवाओं ने आरोप लगाया कि पिछले करीब चार महीने से उन्हें मानदेय और भत्ता नहीं दिया जा रहा है. जबकि महामारी के दौरान कई सक्षम युवा कोरोना संक्रमित भी हुए थे.
उन्होंने कहा कि जब एक सरकारी कर्मचारी का वेतन सरकार सही समय पर दे रही है तो सक्षम युवा को सही समय पर वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सक्षम स्कीम के तहत सरकार ने जो 3 साल और 35 साल का बंधन लगा रखा है. उसको हटाया जाए और जो लोग 35 साल के होकर इस स्कीम से बाहर हो चुके हैं उन्हें वापस लिया जाए.इस दौरान सक्षम युवाओं ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.