यमुनानगर: जिले में आरटीओ विभाग और रोडवेज विभाग की एक अजीबोगरीब कार्रवाई सामने आई है. जहां आरटीओ विभाग ने उत्तराखंड से आई बारातियों की बस को इंपाउंड कर लिया. फिर उन बारातियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में उनके गंतव्य तक भेजा.
दरअसल थाना छप्पर टोल टैक्स के पास आरटीओ विभाग वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान उत्तराखंड नंबर की एक बस वहां पहुंची. जब उसके कागजात चेक किए गए तो उसके पास हरियाणा का टैक्स नहीं था. जिसके चलते आरटीओ विभाग में कार्रवाई की और बस को इंपाउंड कर लिया.
बारातियों की बस इंपाउंड, फिर हरियाणा रोडवेज में गई बारात, जानिए पूरा मामला आरटीओ विभाग के सह सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने बस को इंपाउंड तो कर लिया, लेकिन वहां ये समस्या आ खड़ी हुई कि आखिर बस में भरे बारातियों को गंतव्य तक कैसे भेजा जाए. जिसके बाद तुरंत ही आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने रोडवेज महाप्रबंधक से बात की और बारातियों को रोडवेज की बस में रवाना कर दिया. आरटीओ विभाग के सह सचिव ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बारात में जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो.
विभाग के इस काम की हर तरफ तारिफ हो रही है. क्योंकि आरटीओ विभाग ने अपना काम किया और बस को इंपाउंड किया. वही दरियादिली दिखाते हुए रोडवेज विभाग ने बारातियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को ही क्यों दिया कांग्रेस ने टिकट?