यमुनानगर: जिले में आए दिन बजमाशों का खौप बढ़ता जा रहा है और अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि यहां बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं. ताजा मामला आरटीए(RTA) विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाने और उसके साथ मारपीट करने का सामने आया है.
दरअसल 6 जून की देर रात जब आरटीए विभाग की टीम ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए जांच कर रही थी तो उसी दौरान राणा धर्म कांटा के पास एक ओवर हाइट वाला ट्रक आया जिसे टीम ने पकड़ लिया. जिसके बाद गौरव नाम के कर्मचारी को छोड़कर टीम आगे कलानौर की तरफ छापेमारी के लिए निकल गई.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: गांवों में अवैध देशी शराब सप्लाई कर रहे थे आरोपी, छापेमारी में बरामद हुई 35 पेटी शराब