यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि एक सौतेले पिता ने अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही पीड़ित नाबालिग मां भी बन गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया है. लेकिन आरोपी ने पीड़िता की नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर कूड़ेदान में फेंका गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता का जीजा भी कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार: जानकारी के मुताबिक, रंजीतपुर चौकी इलाके में बीते रविवार को एक नवजात बच्ची कूड़े में पड़ी मिली थी. इसकी सूचना निजी अस्पताल ने पुलिस को दी थी. डॉक्टर ने नवजात को स्वस्थ घोषित किया था. इसके बाद पुलिस ने नवजात की मां की तलाश की जांच शुरू की. पुलिस जांच में जब मामले से पर्दा उठा तो सच्चाई रूह कंपा देने वाली थी. क्योकि इस नवजात बच्ची को जन्म देने वाली खुद भी एक 12 साल की बच्ची ही थी. जब नवजात के पिता के बारे में जानकारी मिली तो एक और शर्मनाक हैवानियत सामने आई.
12 साल की बच्ची बन गई मां: दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया कि 12 साल की मासूम को उसके सौतेले बाप और सगे जीजा ने ही छोटी सी उम्र में इंसानियत और रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़कर हैवानियत को अंजाम दिया. जिसकी वजह से वह 12 साल की बच्ची मां बन गई. इसके बाद आरोपियों ने नवजात को पॉलिथीन में लपेटकर कूड़े में फेंक दिया था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया: वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही एक और नया ड्रामा रच दिया. आरोपी खुद ही निजी अस्पताल में बच्ची को लेकर पहुंचा और बताया कि यह बच्ची उसे कूड़े में रोती हुई मिली है. इस मामले की सूचना अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को दी. पुलिस ने इस पूरे ड्रामे का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.