हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - haryana railway station bomb blast threat

हरियाणा में कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी (haryana railway station bomb threat) मिली है. जिसके बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

haryana railway station bomb threat
haryana railway station bomb threat

By

Published : Nov 12, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 4:24 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के रेलवे उपमंडल अंबाला के तहत आने वाले कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी (haryana railway station bomb threat) मिली है. आगामी 26 नवंबर के दिन यमुनानगर, सहारनपुर (Saharanpur), शिमला (Shimla) और अंबाला (Ambala) के स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र मिला है. पत्र पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का नाम लिखा है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पत्र के मिलते ही यमुनानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कड़ी की गई सुरक्षा

ये भी पढ़ें :देश के कई रेवले स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अंबाला DRM को मिला लश्कर-ए-तैयबा का खत

मेटल डिटेक्टर के अलावा अन्य उपकरणों से सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. इसके अलावा स्टेशन पर पहुंचने वाली सभी गाड़ियों में सवार यात्रियों के बैग भी चेक किए जा रहे हैं. रेलवे पुलिस का दावा है कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी. जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की धमकियां पहले भी कई बार मिल चुकी हैं, लेकिन उनका दावा है कि स्टेशन पर किसी भी तरह की अनहोनी नहीं होगी और उच्च अधिकारी जो दिशा निर्देश दे रहे हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस कर्मचारी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं. अंबाला रेलवे स्टेशन पर एक बार एक कार में आरडीएक्स भी बरामद हुआ था. हालांकि वहां कोई अनहोनी नहीं हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 12, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details