यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील का यमुनानगर वासियों ने समर्थन किया है. यमुनानगर के लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लिए ये कदम उठाया है.
जनता कर्फ्यू के बारे में जब यमुनानगर लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो साल भर काम करते हैं. अगर एक दिन देश के लिए काम नहीं भी किया गया तो कोई हर्ज नहीं है. लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी की अपील का ना सिर्फ समर्थन करते हैं बल्कि वो इसमें अपना पूरा योगदान देंगे, ताकि देश को इस महामारी से बचाया जा सके.
लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ये एक बहुत बढ़िया कदम है और वो लोग जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग जरूर देंगे, क्योंकि जब वो स्वस्थ होंगे तो ही देश स्वस्थ होगा. वहीं इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने की बात कही और कहा कि वो 22 मार्च को पूरे दिन अपनी मम्मी-पापा के साथ घर में ही रहेंगे.