हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू को मिला यमुनानगर के लोगों का समर्थन, क्या आप हैं तैयार? - यमुनानगर जनता कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू के बारे में जब यमुनानगर के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो साल भर काम करते हैं. अगर एक दिन देश के लिए काम नहीं भी किया गया तो कोई हर्ज नहीं है. पढ़िए पूरी खबर...

reaction on janta curfew
जनता कर्फ्यू को मिला यमुनानगर वासियों का समर्थन,

By

Published : Mar 21, 2020, 9:07 AM IST

यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील का यमुनानगर वासियों ने समर्थन किया है. यमुनानगर के लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लिए ये कदम उठाया है.

जनता कर्फ्यू के बारे में जब यमुनानगर लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो साल भर काम करते हैं. अगर एक दिन देश के लिए काम नहीं भी किया गया तो कोई हर्ज नहीं है. लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी की अपील का ना सिर्फ समर्थन करते हैं बल्कि वो इसमें अपना पूरा योगदान देंगे, ताकि देश को इस महामारी से बचाया जा सके.

जनता कर्फ्यू को मिला यमुनानगर वासियों का समर्थन

लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ये एक बहुत बढ़िया कदम है और वो लोग जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग जरूर देंगे, क्योंकि जब वो स्वस्थ होंगे तो ही देश स्वस्थ होगा. वहीं इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने की बात कही और कहा कि वो 22 मार्च को पूरे दिन अपनी मम्मी-पापा के साथ घर में ही रहेंगे.

ये भी पढ़िए:जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया.

पीएम ने ये भी कहा कि ये वैश्विक महामारी हो चुकी है, इससे पूरा विश्व परेशान है. उन्होंने देशवासियों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की. साथ ही उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर ना जाने देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details