यमुनानगर: शहर में बुलेट से पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं है. यमुनानगर की ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में (Yamunanagar police started big campaign) नजर आ रही है. बुलेट बाइक से पटाखे हो या फिर बिना नंबर प्लेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों के ₹10000 से ज्यादा के चालान (Yamunanagar traffic police cut challan) काटे जा रहे हैं. यमुनानगर की ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.
यमुनानगर के हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघना ( (traffic rules breaken in yamunanagar)) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मटका चौक के पास आज जब ट्रैफिक पुलिस के जवान ने पंजाब नंबर बुलेट बाइक सवार को देखा तो उसने कानों में ईयर फोन लगाए हुए थे और बुलेट बाइक से पटाखे बजा रहे थे और साथ ही उसने बाइक पर प्रेशर होरन लगवाए हुए थे. जब पुलिस ने उसे चालान के लिए रोका तो वह पुलिस के साथ बहस करने लगा. वह फोन कर किसी के साथ पुलिसकर्मी की बात भी करवाना चाह रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक भी नहीं सुनी और ₹20000 का चालान काट कर उसके हाथ में थमा दिया.
इसके बावजूद भी नियमों की अवहेलना करने वाला बुलेट चालक शांत नहीं हुआ. हालांकि, पुलिस ने ₹20000 का चालान काटने के साथ-साथ उसे वार्निंग दे कर छोड़ दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों पर वे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अक्सर लोग बिना हेलमेट और दस्तावेजों के वाहन सड़कों पर निकाल देते हैं और साथ ही रेड लाइट जंप करने जैसे ट्रैफिक नियमों की उलंघना करते हैं. इसके साथ ही कुछ मनमौजी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां चलाते हैं तो कुछ मनचले बुलेट बाइक पर साइलेंसर चेंज कर पटाखे बजाते हैं और प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. वहीं, जिले में जिस तरह वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, उससे भी इस अभियान के जरिए लगाम कसी जा रही है. क्योंकि चोर अक्सर या तो नंबर प्लेट बदलते हैं या फिर बिना नंबर प्लेट के ही वाहनों को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
बता दें कि इन दिनों यमुनानगर पुलिस पूरी सख्ती के मूड में है. इसके बावजूद भी इस महीने में क्राइम की बड़ी 5 वारदातें सामने आ चुकी हैं. मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के बूथ से महज 50 मीटर दूर सरेआम हत्या और ₹5000000 की लूट का मामला सामने आया था. फिलहाल देखना होगा यमुनानगर पुलिस द्वारा छेड़ा गया यह अभियान कितना कारगर साबित होता है.