यमुनानगर: प्रदेशभर में नकली शराब बनाने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस ने जगाधरी की शांति कॉलोनी की एक फैक्ट्री में रेड कर फैक्ट्री नकली शराब बोतलें और मशीन बरामद की. पुलिस अधिकारी का कहना है कि ये फैक्ट्री अगस्त माह में शुरू की गई थी. फैक्ट्री से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यमुनानगर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि रोहतक के महम में भी एक नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर 300 पेटी नकली शराब की बरामद की और कई लोगों को गिरफ्ताक किया.