यमुनानगर: पुलिस लॉकडाउन के दूसरे भाग को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी तक जिले में 80 लाख 50 हजार चालान काटे गए हैं और 40 के करीब लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. ये जानकारी जिले के अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने दी.
जिले के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों को यही हिदायत है कि लोग लॉकडॉउन के नियमों का पालन करें, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पार्ट टू में अब तक पुलिस की निरंतर कार्रवाई जारी है और इसे सफल बनाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. एसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस ने 80 लाख पचास हजार रुपये का चालान काटा है.