यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम यमुनानगर (anti narcotics cell team yamunanagar) ने नशा तस्करी के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि मीनाक्षी बाड़ीमाजरा इलाके में काफी समय से नशे की तस्करी कर रही है. वो युवाओं को नशे में धकेलने का काम कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली कि वो बुधवार को स्मैक लेकर बाड़ी माजरा की तरफ आएगी. इसी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर तैनात रही. जैसे ही महिला दिखाई दी तो महिला पुलिस ने उसे रोका और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने उसकी तलाशी ली. पुलिस को महिला के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया.