यमुनानगर:होमगार्ड पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है.अपराध शाखा - 2 के इंचार्ज मैहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि होमगार्ड पर हमला करने वाला आरोपी पंजाब के पटियाला में छुपा हुआ है.
सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और आजाद नगर निवासी भूपेंद्र उर्फ गंजा को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मैहरूफ अली ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात होमगार्ड को सूचना मिली थी कि शांति कॉलोनी नहर पटरी पर कुछ युवक नशीले पदार्थ बेच रहे हैं. 3 अक्टूबर को होमगार्ड वहां गया और पुलिस की टीम पीछे खड़ी हो गई. आरोपियों ने होमगार्ड जवान पर हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया.
जिसके बाद इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी अपराध शाखा-2 की टीम को दी गई थी. अपराध शाखा की टीम ने हाल ही में अंतिम आरोपी भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास