यमुनानगर:जिला यमुनानगर के सुढैल गांव में हुई फायरिंगमामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पुलिस के मुताबिक 30 मई को सुढैल गांव निवासी सचिन पंडित रात को अपने गांव में मौजूद था और गुंदियाना गांव निवासी रोहित उससे मिलने उसके घर आया हुआ था. सचिन पंडित साथ चार लोग और मौजूद थे और वह सभी बैठकर बातचीत कर रहे थे.
अचानक कार में आए बदमाशों ने की फायरिंग
इसी दौरान चार कारों में दर्जनभर बदमाश आए और अंधाधुंध गोलियां चला दी. इस दौरान रोहित को गोली लगी और वह घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.