हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया था सुढैल गांव, पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार - यमुनानगर क्राइम न्यूज

यमुनानगर के सुढैल गांव में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा भेजा है.

yamunanagar police arrest one accuse
सुढैल गांव फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2021, 7:45 PM IST

यमुनानगर:जिला यमुनानगर के सुढैल गांव में हुई फायरिंगमामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है.

पुलिस के मुताबिक 30 मई को सुढैल गांव निवासी सचिन पंडित रात को अपने गांव में मौजूद था और गुंदियाना गांव निवासी रोहित उससे मिलने उसके घर आया हुआ था. सचिन पंडित साथ चार लोग और मौजूद थे और वह सभी बैठकर बातचीत कर रहे थे.

अचानक कार में आए बदमाशों ने की फायरिंग

इसी दौरान चार कारों में दर्जनभर बदमाश आए और अंधाधुंध गोलियां चला दी. इस दौरान रोहित को गोली लगी और वह घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ये पढ़ें-रात डेढ़ बजे दहल उठा यमुनानगर का सुढैल गांव, दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

'चार राउंड हुई थी फायरिंग'

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अलहर गांव निवासी राकेश ने उसे यमुनानगर के फवारा चौक पर मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद वह अन्य साथियों के साथ मिलकर सुढैल गांव में पहुंच गए, जहां फायरिंग हुई. इस वारदात में उन्होंने करीब 4 राउंड फायरिंग की थी. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पकड़े गए आरोपी से अवैध हथियार भी बरामद किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details