यमुनानगर:जगाधरी की राजेश कॉलोनी निवासी कोमल गोगिया ने बुडिया पुलिस थाना को शिकायत दी है कि मारुति प्लाईवुड नाम की फर्म के दो पार्टनर्स ने उनके साथ 15 लाख रुपये की ठगी की है.
पीड़ित का कहना है कि जून 2019 से महाराष्ट्र के पुणे के अंबेडकर नगर निवासी आनंद राम लखन मिश्रा और मुंबई के सुभाष नगर निवासी आशीष मिश्रा उसके साथ प्लाईवुड प्रोडक्ट की खरीद करते थे. दोनों मुंबई में मारुति प्लाईवुड फर्म में पार्टनर हैं. वह उन दोनों से सारा व्यापार फोन के माध्यम से करता था.
ये पढ़ें-गुरुग्राम के सेक्टर-29 में बाप-बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह
कैसे हुआ ठगी का शिकार?
पीड़ित का कहना है कि शुरुआत में उनका व्यापार अच्छा चला जिससे उनके साथ हैं अच्छे व्यवसायिक संबंध बन गए. दिसंबर 2019 में उन दोनों ने फर्म की आर्थिक हालात ठीक नहीं होने पर 15 लाख रुपए की मांग की. कुछ समय बाद पैसे वापस लौट आने का आश्वासन दिया. उनसे व्यापारिक संबंध होने के कारण उसने उन दोनों को यमुनानगर बुलाया और दिसंबर 2019 के आखिरी हफ्ते में दोनों यमुनानगर आए और इकरारनामा होने के बाद 27 दिसंबर 2019 को उनकी फर्म के अकाउंट में 11 लाख रुपए और आनंद राम लखन मिश्रा के अकाउंट में चार लाख जमा करवा दिए.